अस्थमा का आयुर्वेदिक इलाज
- एक चम्मच हल्दी को दो चम्मच शहद मिलाकर चाटने से दमा का दौरा तुरंत काबू में आ जाएगा।
- तुलसी के पत्तों को पानी में पीसकर इसमें दो चम्मच शहद मिलाकर सेवन करने से दमा रोग में लाभ मिलता है।
- खांसी होने पर पहाड़ी नमक सरसों के तेल में मिलाकर छाती पर मालिश करने से तुरंत आराम मिलता है।
- एक चम्मच हल्दी एक गिलास गर्म दूध में मिलाकर पीने से दमा काबू में रहता है। हल्दी के एंटीऑक्सीडेंट गुण के कारण एलर्जी भी नियंत्रण में रखती है।
- दो से तीन सूखे अंजीर को पीसकर रात भर पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट खाएं। इससे श्वास नली में जमा बलगम ढीला होकर बाहर निकलता है, स्थाई रूप से आराम मिलता है।
- आंवला दमा रोग में बहुत लाभदायक है। एक चम्मच आंवले के रस में दो चम्मच शहद मिलाकर पीने से फेफड़े ताकतवर बनते हैं।
- 100 ग्राम दूध में लहसुन की पांच कलियां धीमी आंच पर उबालकर इनका हर रोज दिन में 2 बार सेवन करें दमे में फायदा मिलता है।
- तुलसी के 10 -15 पत्ते पानी में साफ कर ले। फिर उन पर काली मिर्च का पाउडर बुरककर खाने से दमे में आराम मिलता है।
- एक पके केले में चाकू से लंबाई में चीरा लगाकर उसमें एक चौथाई छोटा चम्मच बारीक पिसी काली मिर्च भर दे फिर उसे 2 से 3 घंटे बाद हल्की आंच में छिलके सहित भून लें। ठंडा होने पर केले का छिलका निकाल कर केला खा ले एक माह में दमे में खूब लाभ होगा।
- लहसुन की दो पीसी कलियां और अदरक की गरम चाय पीने से भी अस्थमा नियंत्रण रहता है इस चाय का सुबह शाम सेवन करना चाहिए।
- 4 - 5 लौंग को 150 ग्राम पानी में 5 मिनट तक उबालें। इस मिश्रण को छानकर इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर गरम-गरम पी ले। रोज दो से तीन बार यह काढ़ा पीने से निश्चित रूप से लाभ मिलता है।
- 250 ग्राम पानी में मुठ्ठी भर सहजन की पत्तियां मिलाकर उसे 5 मिनट तक उबालें। फिर ठंडा होने पर उसमें चुटकी भर नमक, काली मिर्च और नींबू रस मिलाएं , इस सूप का रोज सेवन करें अस्थमा रोग में लाभ मिलता है।
- एक चम्मच मेथी दाने को एक कप पानी में उबालें। ठंडा होने पर उसमें अदरक का एक चम्मच ताजा रस और स्वादानुसार शहद मिलाएं। सुबह-शाम नियमित रूप से इसका सेवन करने से निश्चित ही बहुत लाभ मिलता है।
- तुलसी के पत्तों को अच्छी तरह से साफ कर उसमें पिसी काली मिर्च डालकर खाने के साथ देने से दमा नियंत्रण में रहता है।
- गर्म पानी में अजवाइन डालकर स्टीम लेने से भी अस्थमा को नियंत्रित करने में राहत मिलती है।
- अस्थमा का दौरा पड़ने पर गर्म पानी में तुलसी के 5 से 10 पत्ते मिलाएं और सेवन करें। इससे सांस लेने में आसानी होती है। इसी प्रकार तुलसी का रस, अदरक का रस और शहद का समान मिश्रण प्रतिदिन एक चम्मच के हिसाब से लेने से अस्थमा में आराम मिलता है।
- अस्थमा और ब्रोंकाइटिस को नियंत्रित करने में तुलसी और करेले का रस भी काफी मदद करता है। तुलसी की करीब 15 पतियों को लेकर एक सामान्य आकार के करेले के साथ कुचल लें और इसे अस्थमा से पीड़ित व्यक्ति को प्रतिदिन रात में सोने से पहले दें ,तुरंत फायदा होगा।
- मेथी की पत्तियों का ताजा रस, अदरक और शहद को धीमी आंच पर कुछ देर गर्म करके रोगी को पिलाने से अस्थमा रोग में काफी आराम मिलता है।
- एक गिलास पानी में एक चम्मच लहसुन का रस मिलाएं और इसे 3 महीने तक दिन में दो बार प्रत्येक दिन लगातार दें तो अस्थमा और रक्त से जुड़े विकारों में काफी राहत मिलती है।
और देंखे:-
- Natural cure for asthma
- What is cholesterol ( कोलेस्ट्रॉल क्या है ? )
- Natural home remedies of skin disease ( चर्म रोग का प्राकृतिक एवं घरेलू उपचार )
English Translate
Ayurvedic treatment of asthma
- One teaspoon of turmeric mixed with two teaspoons of honey, the asthma attack will come under control immediately.
- Grind basil leaves in water and mix two spoons of honey in it and take it to get relief in asthma.
- In the case of cough, mixing mountain salt with mustard oil and massaging it on the chest provides instant relief.
- Asthma is controlled by drinking a teaspoon of turmeric mixed with a glass of warm milk. Turmeric also keeps allergies under control due to its antioxidant property.
- Grind two to three dried figs and soak them in water overnight and eat on an empty stomach in the morning. This causes the mucus in the respiratory tract to loosen and come out permanently.
- Anvla is very beneficial in asthma. Mixing two spoons of honey in one teaspoon of gooseberry juice makes the lungs strong.
- Boil five cloves of garlic in 100 grams of milk on low flame and consume them 2 times a day, it provides relief in asthma.
- Wipe 10-15 leaves of basil in water. Then eating black pepper powder on them provides relief in asthma.
- Make a long cut with a knife in a ripe banana, fill a quarter teaspoon finely ground black pepper, and fry it after 2 to 3 hours with a peel in a low flame. On cooling, remove banana peel and eat banana, there will be a lot of benefit in asthma in a month.
- Asthma is also controlled by drinking two pieces of garlic buds and hot ginger tea. This tea should be consumed in the morning and evening.
- Boil 4 - 5 cloves in 150 grams of water for 5 minutes. After filtering this mixture, mix one spoon honey in it and drink it hot. Drinking this decoction two to three times a day definitely provides benefits.
- Mix a handful of drumstick leaves in 250 grams of water and boil it for 5 minutes. Then when cold, add a pinch of salt, black pepper and lemon juice, eat this soup daily and get benefit in asthma.
- Boil one teaspoon of fenugreek seeds in one cup of water. When cold, add a teaspoon of ginger to the fresh juice and honey to taste. Consuming it regularly in the morning and evening definitely gives a lot of benefits.
- Asthma remains under control by thoroughly cleaning the basil leaves and adding ground black pepper to it.
- Taking celery in hot water and taking steam also gives relief in controlling asthma.
- When an asthma attack occurs, add 5 to 10 leaves of basil to warm water and consume it. It makes breathing easier. Similarly, taking equal mixture of basil juice, ginger juice and honey at the rate of one teaspoon daily provides relief in asthma.
- Basil and bitter gourd juice also helps in controlling asthma and bronchitis. Take about 15 husks of basil and crush it with a normal sized bitter gourd and give it to a person suffering from asthma every day before going to bed at night.
- Fresh juice of fenugreek leaves, ginger and honey, after heating it on a slow flame for some time, gives a lot of relief in asthma.
- Mix one teaspoon of garlic juice in a glass of water and give it twice a day continuously for 3 months, so there is a lot of relief in asthma and blood related disorders.
No comments:
Post a Comment